
रुड़की के रहीमपुर फाटक के पास देर शाम किशनपुर जमालपुर गांव के युगल ने ट्रेन के आगे कूद गया। जिसमें युवक (30) की मौत हो गई जबकि युवती (20) गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों पिछले सप्ताह घर से चले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती की हालत गंभीर बनी है, जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। युवती की कुछ दिन बाद शादी होने वाली है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि दो परिवार उत्तर प्रदेश से आकर भगवानपुर थाना क्षेत्र में रहने लगे थे। इस दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग हो गया। व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। युवती की सगाई होने वाली थी। इससे पहले ही दोनों पिछले हफ्ते घर से फरार हो गए थे, तभी से दोनों के परिवार उनकी तलाश में जुटे हुए थे।
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी मौके पर पहुंचे पुलिस ने गंभीर हालत में उपचार के लिए रुड़की का सिविल अस्पताल में भिजवाया है। वहीं युवक का शव कब्जे में लिया है। बताया गया है कि दोनों का परिवार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है और आपस में पहले से ही रिश्तेदार भी है। घटना से दोनों के परिवारों में मातम का माहौल है।