
हरिद्वार जिले में बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर पर युवती ने शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि बॉडी बिल्डर ने उसका गला घोंटने का भी प्रयास किया है। कार से उतरी युवती ने सरेआम बॉडीबिल्डर पर इस्तेमाल करने और गला दबाने का आरोप लगाया। पुलिस बॉडीबिल्डर को थाने ले गई है। युवती से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
वीडियो में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल फाउंड्री गेट के पास एक कार में पीछे सीट पर नामी जिम ट्रेनर और युवती बैठे हुए थे। युवती गुस्सा होकर चिल्ला रही थी। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची, जबकि कुछ राहगीर भी रुक गए।
सूचना के अनुसार मंगलवार 29 अप्रैल को कार में से लड़की के चिल्लाने की आवाज आ रही है। आसपास के लोग भी कार के पास एकत्र हो जाते है। तभी एक महिला पुलिसकर्मी भी वहां आ जाती है।
भेल मध्य मार्ग पर फाउंड्री गेट के पास एक कार में लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मौजूदगी में जब कार का दरवाजा खुलवाया गया तो एक युवती को शिवालिक नगर क्षेत्र के बॉडीबिल्डर के साथ झगड़ा करते हुए पाया गया। इस बीच ट्रेनर ने वीडियो बना रहे एक युवक से फोन भी छीन लिया। बाद में युवक-युवती यहां से निकल गए। रानीपुर कोतवाली कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवक-युवती का आपस में झगड़ा हुआ था, लेकिन युवती ने शिकायत नहीं दी है।