उत्तराखंडपौड़ीरुद्रप्रयाग

यहाँ गुलदार ने 5 साल के बच्चे को बनाया निवाला, इलाके में दहशत का माहौल

पौड़ी उत्तराखंड में जहां तेंदुओ और गुलदार ने आतंक मचा रखा है, वही फिर एक खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पौड़ी जिले के पाबौ पैठानी क्षेत्र के ढाईजुली पट्टी के बड़ेथ गांव में गुलदार ने लाल सिंह रावत के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन को मौत के घाट उतार दिया। घटना बीते देर रात 8:00 बजे की है गौशाला के समीप घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक 5 वर्षीय आर्यन पर हमला कर दिया। गुलदार रात के अंधेरे में ही बच्चे को झाड़ियों की तरफ ले गया। परिजन और ग्रामीणों ने रात टॉर्च के अंधेरे में बच्चे की तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला। सुबहृ करीब 1 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों को आर्यन का शत विक्षत शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ।

नीलकंठ महादेव जा रहे 65 यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस पलटी, 1 महिला की मौत, 34 घायल

आर्यन तीन बहनों का एकलौता भाई था। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी भालू के हमले में 2 लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी वन विभाग कोई कदम उठा नहीं रहा है। जैसे ही वन विभाग घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद बच्चे की तलाश की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker