
देहरादून के क्लेमेंटटाउन से पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस, मिलिट्री इंटेलीजेंस और आईबी पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी यहां समय-समय पर आकर बसे थे। आरोपितों में एक महिला व चार पुरुष हैं, जोकि घुसपैठ करके भारत आए थे। एक बांग्लादेशी नागरिक ने तो अपना फर्जी आधार कार्ड भी बना दिया था और वर्षों से भारत में रहकर विभिन्न ठेकेदारों के साथ काम कर रहा था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें क्लेमेंटटाउन में कुछ संदिग्ध नागरिकों के रहने की गोपनीय सूचना मिली थी। एक संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों की जांच शुरू करवाई। इसी क्रम में टीम ने लेन नंबर 11, पोस्ट ऑफिस रोड, क्लेमेंटटाउन में छापेमारी कर पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
इनके साथ एक भारतीय महिला पूजा रानी भी रह रही थी। इन सभी से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया लेकिन इनके पास कोई भी कागज नहीं मिला। घरों की तलाशी लेने पर मुनीर चंद्र राय से पटना और पश्चिम बंगाल के दो अवैध आधार कार्ड बरामद हुए।