
हल्द्वानी में सोमवार शाम बिड़ला स्कूल के पास हल्दुपोखरा रोड पर फायरिंग हुई। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया।फायरिंग में एक युवक की गोली लगी है। जिसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। लाठी डंडों के हमले में दो युवक घायल हुए हैं। कार से बाहर निकलते ही एक युवक को दो गोली मार दीं जबकि दो युवकों को ईंट से वार कर घायल कर दिया। हमलावरों ने कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों को एसटीएच लाया गया, गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
20 से 25 युवकों के एक समूह ने कार सवार इन युवकों को रास्ता रोककर पहले पीटा और फिर उन पर गोली चला दी। हमलावरों ने तीन गोलियां दाग दीं, इनमें एक गोली भाष्कर की कमर में और दूसरी पैर पर जा लगी। ईंट से किए हमले में गणेश और हरीश घायल हो गए। आरोपियों ने कार के शीशे और दरवाजों की विंडो स्क्रीन तोड़ दी। हमलावरों के भागने के बाद वहां आसपास के लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एसटीएच में दाखिल कराया। वारदात के बाद एसटीएच में घायलों के परिवार वाले और दोस्तों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। अब तक किसी भी पक्ष द्वारा लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।