घटना सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। विकास नगर के मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन के पास स्थित एक हार्डवेयर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी की स्थानीय लोगों और दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों दी गई .सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों के वाहनों ने आग पर पानी की बौछारें की। आग से गोदम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
गोदाम में अचानक धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। दुकान में प्लास्टिक और रबड़ का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।