उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले जुड़ी ये रेड उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर हो रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है।
वहीं कई अन्य नेताओं के घर पर भी ईडी ने रेड की है। अब तक 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली के ठिकानों पर जबकि उत्तराखंड के 15 ठिकानों पर ईडी का एक्शन जारी है।
कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के नाम पर 215 करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला पूर्व में सामने आया था। यहां पर पाखरो जोन में 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी बननी थी।
मामले की जांच में आईएफएस किशनचंद पर कई संगीन आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।