उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में अचानक तहसील पहुंच डीएम, लापरवाही पर भड़के कर्मचारियों को पकड़ा दिया ट्रांसफर लेटर

आज डीएम सविन बंसल ने सदर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और उपस्थिति रजिस्टर देखा| समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों को डीएम ने आखिरी चेतावनी दी है|  डीएम के अचानक निरीक्षण के बाद से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है|

वसूली मामलों की अपडेट स्थिति की जानकारी लेते हुए वसूली बढ़ाने और 10 लाख से अधिक के बकायेदारों से 1 महीने के भीतर वसूली करने के निर्देश दिए| डीएम ने अधिकारियों को इस कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी|  तहसील परिसर में सीढ़ियों पर गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और सफाई व्यवस्था के लिए लगाए गए ठकेदार पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए| जिस पर नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार पर 1 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है|

डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण में तहसील परिसर में लिफ्ट खराब होने पर नाराजगी जाहिर की| इस दौरान मौके पर मौजूद एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है| जिस पर जिलाधिकारी ने एक माह के भीतर लिफ्ट ठीक कराने के निर्देश दिए हैं| डीएम ने निरीक्षण के दौरान तहसील में वसूली की प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए हैं|

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker