देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जारी है। दून अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 40 मरीजों के सैंपल एलाइजा पॉजीटिव पाए गए। इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा अब तक 600 पार पहुंच चुका है। जिसमें कई मरीजो की मौत भी हो गयी है इनमें 23 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। 38 मरीज दून और एक मरीज दूसरे जिले का है।
उत्तरकाशी : खाई में गिरी बच्चों को स्कूल लेकर जा रही यूटिलिटी, बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बचाने दौड़ पड़े
सरकारी और निजी अस्पतालों में योजना डेंगू लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देहरादून जिले में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है। कुल मामलों में 418 मामले देहरादून जिले में मिले हैं।