12वीं में श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड में किया टॉप

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। गुरुवार को शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने ननूरखेड़ा स्थित संस्कृत शिक्षा निदेशालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उत्तर मध्यमा (12वीं कक्षा) में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6% अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर पंचम (5वां) स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2% अंक प्राप्त कर षष्ठ (6वां) स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं सहपाठियों ने इन छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है।