![Uttarakhand News | Har Samachar Sidha Aapke Dwar | उत्तराखंड न्यूज़](https://uttarakhand24.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220410_083228.webp)
शनिवार को मसूरी लाइब्रेरी-दून मार्ग पर हादसा हुआ। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान लोग बाल-बाल बचे। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। बस में चालक और परिचालक मौजूद थे।
लाइब्रेरी बस अड्डे के निकट उत्तराखंड परिवहन निगम की बस (संख्या यूके 07 पी ए 4250) जैसे ही किंग्रेग-दून मार्ग की तरफ आगे बढ़ी, बस के ब्रेक फेल हो गए जिसकी चपेट में आने से चार पर्यटक वाहनों को भारी नुकसान हुआ। वाहनों में सवार करीब दस लोग और पैदल चल रहे लोग बाल-बाल बचे। निगम की बस दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हुई है।
हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को साइड लगवाकर रास्ता खुलवाया।