मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर सख्ता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। धामी ने साफ कहा है कि जिन भी लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, वो खुद अपना अतिक्रमण हटा लें, वर्ना बुलडोजर से अतिक्रमण को गिराया जाएगा।
उत्तराखंड : दून समेत पांच जिलों में तेज बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया
न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश भर में सरकारी व वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज एक बार फिर धर्मनगरी में 3 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजारों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर और जगजीतपुर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई मजारों को ध्वस्त किया गया है। जमालपुर गांव में सरकारी स्कूल में ये अवैध मजार बनाई गई थी, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
शनिवार को अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हरिद्वार जिले में देखने को मिली। यहां पर जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री धामी ने इसके वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सफाई अभियान जारी है, देवभूमि के मूल स्वरुप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।