उत्तराखंड के रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव स्थित एक ईंट भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार के मलबे में दबने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक लोग घायल की अस्पताल लेते समय मौत हो गई। घायलों एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल जेसीबी मशीन से दीवार के मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं।
एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब पांच शव बाहर निकाले गए थे। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।
मृतकों के नाम
मुकुल(28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
साबिर(20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, जिला मुजफ्फरनगर
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफ्फरनगर
समीर पुत्र महबूब, निवासी गांव मिमलाना, जिला मुजफ्फरनगर
घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार(25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25), निवासी चुड़ियाला