उत्तराखंडचमोली

चमोली में हुआ रोचक मुकाबला, 23 साल के नितिन टॉस जीतकर बने प्रधान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। इस बीच चमोली में प्रधान पद पर रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां दो प्रत्याशियों के बीच बराबर का मुकाबला हुआ। वहीं एक ग्राम पंचायत में प्रधान का फैसला टॉस से करना पड़ा और महज 23 साल का युवा ग्राम प्रधान बन गया।

गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए अर्थशाश्त्र की पढ़ाई कर रहे नितिन का चुनाव टॉस से हुआ। ग्राम पंचायत बणद्वारा में चार प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 383 वोट पड़े। नितिन को 138 और रविन्द्र को 138 वोट मिले। पहले चरण की मतगणना में सुबह नौ बजे ही मामला टाई हो गया। फिर साढ़े 10 बजे टॉस किया गया, जिसमें नितिन विजय हुए।

नितिन एनएसयूआई से जुड़े हैं और 2022-23 में गोपेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ में महासचिव रहे। नितिन की अप्रत्याशित जीत से गांव और उनके समर्थकों में उत्साह है।

चमोली के ही नारायण बगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोट में प्रधान पद पर रजनी देवी और कुलदीप सिंह को पहले 72-72 वोट मिले। स्थिति साफ न होने पर दोबारा मतगणना कराई गई, जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप को 72 वोट मिले। इस तरह रजनी देवी महज एक वोट से चुनाव जीत गईं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker