
देहरादून में गुरुवार को एक सड़क हादसा टल गया, जब पटेल नगर थाना क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड पर सेंट ज्यूड चौक के निकट एक निजी बस में अचानक आग लग गई। तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए 40 छात्र उस वक्त खतरे के साये में आ गए, जब उनकी चलती बस से अचानक धुआं उठने लगा।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर से बच्चों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया बस में तमिलनाडु के करीब 40 छात्र सवार थे। यह छात्र ऑल इंडिया टूर पर निकले थे। सुबह यह दल हरिद्वार से निकलकर देहरादून स्थित एफआरआई देखने जा रहा था। जैसे ही बस सेंट ज्यूड चौक के पास पहुंची, तभी इंजन के पास से अचानक धुआं निकलने लगा।
बस में धुआं घुसते ही छात्रों के बीच चीख-पुकार मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्राइवर ने बस को साइड लगाया। इतनी देर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।



