अल्मोड़ाउत्तराखंडटिहरी

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग,आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख़्त रुख़ अपनाया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि जंगल में बार-बार आग लगाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और वन संपदा को हुए नुक़सान की भरपाई भी उनसे करवाई जाएगी।

वनाग्नि पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। इस मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जंगलों में आग मामले में लापरवाही बरतने पर अल्मोड़ा वन प्रभाग के जोरासी में तैनात रेंज अधिकारी को प्रभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

जंगलों की आग की राज्य में अब तक 930 घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे 1,196 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल चुका है। सबसे अधिक 491 घटनाएं कुमाऊं और 365 घटनाएं गढ़वाल में हुईं, जबकि 74 मामले वन्य जीव क्षेत्र के हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker