उत्तराखंडहरिद्वार

झगड़ा हुआ तो पति ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला,आरोपी पति घर पर ताला लगाकर हुआ फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सनसनीखेज खबर सामने आई है। हरिद्वार शहर के कनखल थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

स्कूल से बच्चों के लौटने पर गेट बंद मिला तो कई घंटे बाद पड़ोसियों ने ताला तोड़ा। अंदर जाते ही देखा तो महिला मृत पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कनखल थाना क्षेत्र की जमालपुर कलां स्थित गौरव विहार कॉलोनी में मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी और एक बेटी व बेटे के साथ रहता है। सोमवार की दोपहर दोनों बच्चे स्कूल से लौट कर आए तो घर के बाहर ताला लगा हुआ मिला।

इसके बाद बच्चे पड़ोसी के यहां बैठे गए। दोनों बच्चों ने सोचा था कि मम्मी-पापा कही गए हुए है। कई घंटे बाद भी जब मम्मी-पापा नहीं आए तो बच्चों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड़ दिया। ताला तोड़ने के बाद जब बच्चे कमरे में गए तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी जूही मनराल, थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। इधर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती रहती थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker