उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है| प्रवर्तन निदेशालय फर्जी रजिस्ट्री और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई कर रही है| उत्तराखंड समेत पांच राज्यों की टीम ने बिल्डरों और भूमाफिया के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी की टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही है। देहरादून के साथ ही राज्य के कुछ और इलाकों में भी छापेमारी की खबरें हैं। हालांकि इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी -अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है|
फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। दो बड़े अधिवक्ता भी इस मामले में आरोपी हैं। इस छापेमारी के तार देहरादून में हुए रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े हुए हैं। राज्य के सबसे बड़े रजिस्ट्री घोटाले में कई बड़े भूमाफिया शामिल हैं। कई अन्य राज्यों के भूमाफिया की भी इस केस में मिलीभगत की आशंका है। ईडी की कार्रवाई के बाद से कई बिल्ड़रों और भू-माफियों में हड़कंप मचा हुआ है