गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर के कोचिंग सेंटर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ टीम ने कार्रवाई कर सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कोचिंग सेंटर के संचालकों के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कोचिंग सेंटरों के औचक निरीक्षण और चेकिंग की जा रही हैं।
कोचिंग सेंटरों पर पहुंचने पर दिखा कि कई संचालकों ने बगैर अनुमति के रास्ते और गैलरी पर बोर्ड और होर्डिंग लगा रखे थे। जिस वजह से लोगों को चलने में भी परेशानी हो रही थी। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि सभी सामान जब्त कर लिया गया है।