ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियोकॉल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समीर अधिकारी (40) ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका स्वयं का व्यवसाय था। सोमवार को पत्नी मीनू दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर पर गोली मार दी।
ट्रांजिट कैंप के दारोगा धीरज टम्टा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।