गुरूवार दोपहर देहरादून में दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क का पुश्ता बैठने से सरकारी राशन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से अल्मोड़ा निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है। ट्रक के पलटने के दौरान चालक छिटककर बाहर गिरा और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान अल्मोड़ा के जैती गांव के रहने वाले त्रिलोक सिंह (40) पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के एडिशनल उपनिरीक्षक मनीष चौहान ने बताया शव को खाई से बाहर निकाल कर मुख्य मार्ग तक पंहुचाया गया।
जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शव को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।