
उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के लोदाड़ा गांव के ग्रामीणों ने नशामुक्त अभियान के तहत आम बैठक कर एक नई पहल शुरू की है। लोदाडा के ग्राम प्रधान कविता बुटोला सहित अन्य लोगों ने एक फैसला लिया है। शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने वालों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उनके समारोह में कोई ग्रामवासी भी शामिल नहीं होगा।
जनपद के लोदाड़ा की ग्राम प्रधान कविता बुटोला, महिला मंगल दल और युवा मंगल दल व ग्रामीणों ने शराब पर प्रतिबंध को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार आदि कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जाएगी। समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि लोग अपने बच्चों और युवाओं के भविष्य को लेकर भी भय में है कि यदि शराब का चलन इसी तरह से चलता रहा, तो बच्चे आगे कैसे बढ़ सकेंगे। युवा रोजगार की बजाए नशे की जद में आकर अपराध के दलदल में फंस जाएंगे।
ग्राम प्रधान का कहना है कि शराब पीना सेहत और समाज दोनों के लिए हानिकारक है। बताया कि पूर्व में गांव में हुए शादी समारोह में जब-जब भी लोगों को शराब परोसी गई तब ही अकसर लोगों में लड़ाई-झगड़े हुए हैं।इसके चलते लोगों में डर का माहौल भी बन गया है।



