
देहरादून एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस तक जाने के लिए पहली बार एक नया गेट और नया मार्ग खोला गया है, जिससे अब वीवीआईपी आवाजाही और भी सहज हो सकेगी।
स्टेट गेस्ट हाउस के पास एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री आपदा से प्रभावित लोगों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। इस भावनात्मक मुलाकात के बाद वह एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ आपदा राहत और पुनर्वास की दिशा पर चर्चा करेंगे।
इस रास्ते से पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बल बिना एयरपोर्ट टर्मिनल से पास बनवाए सीधे गेस्ट हाउस तक पहुंच सकेंगे। पहले गेस्ट हाउस तक जाने के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल से पास जारी कराने और सुरक्षा जांच जैसी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था।
कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि इस बार स्टेट गेस्ट हाउस तक जाने के लिए नए मार्ग और गेट का इस्तेमाल होगा। अब वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एयरपोर्ट की पुरानी सुरक्षा प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।