देहरादून विकसनगर में मंगलवार को एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है वाहन परचून का सामान लेकर त्यूणी की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर जामुवा के पास गहरी खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई।
उत्तराखण्ड: चार साल की बच्ची को दादी की गोद से खींचकर बनाया निवाला , गुलदार की दहशत
पिकअप वाहन विकासनगर बाजार से परचून का सामान लेकर त्यूणी जा रहा था। इस दौरान वाहन हरिपुर-क्वानू-मीनस मार्ग पर जामुवा के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में पलट गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने चालक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।