केदारनाथ धाम मे एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसकी मांग लंबे वक्त से की जा रही थी। अब मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो बनाने पर पांबदी लग गई है। पिछले कुछ वक्त से तमाम वीडियो और फोटो केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लिए जा रहे है। धार्मिक स्थान को मनोरंजन का केंद्र बनाया जा रहा था, इससे धार्मिक को भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी, ऐसे में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर में मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।
PUBG प्यार ने लांघ दिया देश की सीमाएं, सीमा हैदर आई अपने प्यार के लिए भारत
केदारनाथ मंदिर में आने वाले भक्त रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। बीते दिनों पहले ही केदरानाथ में एक महिला द्वारा गर्भ गृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, ब्लॉगर राइडर्स गर्ल विशाखा ने अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर पुरोहितों द्वारा कड़ा विरोध जताया गया है।