PUBG प्यार ने लांघ दिया देश की सीमाएं, सीमा हैदर आई अपने प्यार के लिए भारत
भारत में इन दिनों Seema हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चा में हैं, इसका कारण है कि चार बच्चों की एक मां का अपने प्रेमी के लिए नेपाल के रास्ते वाया दुबई भारत भागकर आना।
सीमा एक मुस्लिम महिला है जो भारत आने के बाद हिन्दू धर्म को ले लिया है. Seema अभी सचिन मीणा के घर रह रही है. Seema Haider और सचिन की ग़दर प्रेमकथा पुरे देश में वायरल है। इन दोनों की PUBG Love Story भारत-पकिस्तान सहीत पुरे दुनिया में चर्चे में है. सीमा अभी भारतीयों वेशभूषा में नजर आई है। सीमा की बातचीत, रहन-सहन, रीती-रिवाज सब कुछ हिन्दू के अनुसार है. आपको बता दू की सीमा हैदर अकेले नहीं आई है बल्कि अपने साथ चार बच्चो को लेकर आई है।
अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरी 500 मीटर गहरी खाई में, 2 की मौत, 8 घायल
सीमा और सचिन को पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं। इस पर फैसला आना अभी बाकी है कि क्या सीमा को भारत में ही रहने दिया जाएगा या पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा?
सचिन और Seema दोनों का कहना है कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलते वक्त दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था। पहले दोनों गेम खेला करते थे, फिर फोन पर बात करने लगे और बाद में वीडियो कॉल करने लगे. सीमा का कहना है कि सचिन उसे भारत दिखाया करता था और वो उसे पाकिस्तान दिखाती थी।