दुर्घटना: यूट्यूबर के लिए बुरी खबर है। एक बेरोजगार यूट्यूबर की यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनावश बाइक मौत हो गई।
Uttarkashi : गंगोत्री जा रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी, टायर फटने से हुआ हादसा
22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र चौहान बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। उनका यूट्यब पर प्रो राइडर 1000 के नाम से चैनल था। बताया गया है कि बुधवार को वह अपनी रेसिंग बाइक से दिल्ली जा रहे थे। जहां उन्हें लॉन्ग राइड की प्रतियोगिता में टैलेंट करना था।
बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय टप्पल सीमा पर प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।
हादसा इतना भयंकर था कि जहां उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और उनका हेलमेट भी उसी समय टूट गया, सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले उनकी बाइक की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जिससे जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।