Dehradun Crime : बेखौफ बदमाशों ने एक बुटिक संचालिका की आंखों में मिर्च झोंककर उनके गले से चेन लूट ली। बदमाश वहां पर चादर देखने के बहाने घुसे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों को आए करीब तीन मिनट हुए थे। उनमें एक ने आशा की आंखों में मिर्च फेंकी। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपी उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। घटना रायपुर के लाडपुर क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक आशा थापा पत्नी त्रिलोक सिंह लाडपुर में रहती हैं।
सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे| उनमें एक ने आशा की आंखों में मिर्च फेंकी। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपी उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए।
अजब गजब : प्रेमी पहुंचा प्रमिका से मिलने उसकी ससुराल तभी आ पहुंचा पति, पत्नी बोली चोर है पति ने प्रेमी की कर दी धुनाई
उन्होंने एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई रायपुर नवीन जोशी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ चेन लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।