उत्तराखंडहल्द्वानी

कुमाऊं में दिल दहला देने वाली वारदात, 12वीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला.. जान बचाने को दौड़ता रहा खून से लथपथ छात्र

देवभूमि उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने 12वीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। छात्र ​की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसके उपचार में जुटी हुई है। वही, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

देहरादून : ट्यूशन से घर जा रही कक्षा नौ की छात्रा पर बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस के अनुसार काठगोदाम के वार्ड 34 निवासी नवीन आर्य का 17 वर्षीय बेटा सक्षम गुरुतेग बहादुर स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। शुक्रवार को सक्षम की छुट्टी थी। मगर सुबह घर से निकल वह स्कूल के बाहर पहुंच गया। सड़क पर उसके कुछ दोस्त भी थे।

इस बीच काले रंग की बुलेट पर सवार कुछ युवक वहां आ गए। जिसके बाद सक्षम से मारपीट करते हुए धारदार हथियार निकाल सीधे वार करना शुरू कर दिया। अफरातफरी के माहौल के बीच वहां खड़े अधिकांश लोग भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ युवकों ने आरोपितों पर पथराव भी किया। ताकि सक्षम को बचाया जा सके।पथराव के बाद मौका पाते ही हमलावर बुलेट से फरार हो गए। वहीं, गंभीर हालत में छात्र को कृष्णा अस्पताल लाया गया। थोड़ी देर में बृजलाल के लिए रेफर कर दिया। क्योंकि, सक्षम की मां कमला इसी हॉस्पिटल में नौकरी करती है। फिलहाल चिकित्सक छात्र के उपचार में जुटे।

धारदार हथियार से वार होने के कारण सक्षम का काफी खून बह गया। गुरुतेग बहादुर के गेट से मुख्य सड़क तक खून ही खून नजर आ रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है सक्षम अपनी जान बचाने के लिए दौड़ा होगा। वहीं पुलिस को सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले हैं। मगर चेहरा पूरी तरह साफ नहीं आ रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker