उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों में 1 बालक और 2 बालिका हैं। महिला का यह दूसरा प्रसव है। जच्चा बच्चा सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों ने महिला सहित तीनों बच्चों को डॉक्टरी सलाह के लिए देहरादून रेफर किया है।
चमोली में बच्चों से भरी बस में लगी आग , सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को मोरी ब्लॉक के दणगाण गांव निवासी सुनिधि (20) वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर नौगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष और नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल ने दर्द से कराह रही महिला का उपचार शुरू किया और रात में ही महिला की सफल डिलीवरी करवाई। डिलीवरी होने पर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो लड़के और एक लड़की शामिल है। नर्सिंग अधिकारी निशा ने बताया कि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जब पता चला कि महिला के पेट में तीन नवजात हैं तो एक पल को सब हैरान हो गए। ऐसे में महिला की सामान्य डिलीवरी करवाना बेहद चुनौती का काम था, जिसे हमने सफलता पूर्वक किया।
महिला का तुरंत प्रसव कराया जाना भी जरूरी था। जिसके बाद उन्होंने प्रसव कराने का निर्णय लिया। निशा नौटियाल ने बताया कि महिला और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। हालांकि बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें फिलहाल देहरादून रेफर किया गया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से हर कोई हैरान है। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह पहली बार हुआ है। सामान्य तौर पर मेडिकल साइंस के हिसाब से एक हजार में किसी एक महिला के एक साथ तीन बच्चे हो सकते हैं। अब आइवीएफ के जरिये तो हो जाते हैं, लेकिन सामान्य डिलीवरी में ऐसा कम होता है।