रुड़की: गणेशपुर (Ganeshpur) में कुछ लोगों ने करोड़ों के जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार हाईवे (Haridwar Highway) पर करोड़ों रुपये की करीब 40 बीघा जमीन है। जिस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर जमीन मालिक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इस मामले में यूपी के एक पूर्व मंत्री के बेटे और कुछ अन्य लोगों के नाम सामने निकल कर आए हैं।
यहाँ जहरीली शराब पीने से 24 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर में बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तीन मंजिला छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार व कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही मृतक की शिनाख्त कराई। शिनाख्त में मृतक की पहचान इमरान पुत्र मुनफैत निवासी गांव संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले कुछ लोगों ने देहरादून के सहसपुर निवासी एक युवक का अपहरण कर लिया था और उसे गणेशपुर के एक मकान में बंधक बनाकर रखा था। बुधवार की सुबह उक्त लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे उसी छत से नीचे फेंक दिया। सड़क पर खून से लथपथ युवक का शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।