ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के पास शनिवार को तीन किशोर डूब गए। यहां आठ किशोर एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है।
देहरादून : इस फॉल में पिकनिक मनना पड़ा महँगा, 16 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्राम सभा के 8 दोस्त तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा तट पर जन्मदिन की पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान गंगा में नहाते वक्त एक किशोर गंगा में बहने लगा। साथी युवक को बहता देख दो अन्य किशोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाने के चक्कर में वो भी गंगा की तेज धारा में बह गए।कुछ ही देर में तीनों आंखों से ओझल हो गए।
उत्तराखंड में महंगा होगा सफर: रोडवेज बसों, विक्रम, ऑटो और सिटी बसों का बढ़ेगा किराया, जानिए कितनी बढ़ोत्तरी होगी
पुलिस के मुताबिक तीनों युवा गंगा में नहाने के लिए उतर गए थे, गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है इस वजह से वे तेज बहाव की चपेट में आ गए। गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान कर ली गई है। इनमें आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) और प्रतीक (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है।