उत्तराखंडराष्ट्रीय

उत्तराखंड ब्रकिंग : कांग्रेस को लगे दो झटके… 2 वरिष्ठ प्रवक्ता आप में हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड में सोमवार सुबह कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। दो चर्चित चेहरों, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान किया। डॉ. आरपी रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। कहा जा रहा है कि दोनों आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है…जानिये अपने जिले का हाल

कांगेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता आर पी रतूड़ी ने कांग्रेस (Congress) छोड़ने का ऐलान किया है। रतूड़ी पिछले 45 सालों से कांग्रेस में अपनी सेवा दे रहे थे। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए दी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि -आज मन अत्यंत आहत है। मैंने अपने जीवन के 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए और अब कांग्रेस के जो हालात हैं वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पार्टी नेतृत्व द्वारा जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं पार्टी में जिस तरह का अंतरकलह है वह सब अत्यंत ही दुःखद हैं। 2017 के चुनाव परिणाम से सबक लेने के बजाय 2022 की चुनावी हार के बाद पार्टी में गुटबाजी और तेज हो रही है। कांग्रेस पार्टी का उत्तराखंड का नेतृत्व नहीं चाहता कि 2027 में पार्टी चुनाव जीते। चंपावत चुनाव में पार्टी की जो दुर्गति हुई उसके बाद भी जब बड़े नेता लगातार सोशल मीडिया पर रोज झगड़ते दिख रहे हैं उससे कार्यकर्ता अत्यंत हतोत्साहित है। इसलिए मैं आज आहत होकर कांग्रेश पार्टी के सभी पदों से अपने को मुक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने सें 13 श्रद्धालुओं की मौत 40 से अधिक लापता

उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी का बड़ा दलित चेहरा महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने भी पार्टी छोड़ दी है। सोशल मीडिया में इसकी घोषणा की, कमलेश लंबे समय तक राजधानी देहरादून में महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष भी रहीं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker