शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हो गया। पंजाब के पटियाला निवासी पर्यटकों की कार रामनगर के ढेला नदी के तेज बहाव में बहने से नौ लोगों की मौत हो गई। इनोवा कार में सवार दस पर्यटक ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे।
उत्तराखंड : यहाँ शपथ लेने जा रहे निर्वाचित प्रधान की कार पर गिरा पत्थर, हुई मौत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में तेज बहाव में एक इनोवा कार बहने की सूचना अभी अभी मिल रही है। बताया जा रहा है की इस इनोवा गाडी में दस लोग सवार थे। कार में सवार दस लोगों में नौ की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है।