नेपाल के काठमांडू से राज्य के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय दूतावास में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक जवान की पहचान दीपक अधिकारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र का रहने वाला था।
उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में समाई कार, दो के शव बरामद, पुलिसकर्मी का परिवार था सवार
जवान की अकस्मात मौत की खबर मिलते ही जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके पैतृक आवास पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल अभी तक जवान की मौत का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है।
उत्तराखंड : यहाँ खाई में मिले दो सगे भाइयों के शव, 5 दिन से थे लापता
जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के रामनगर के ढेला गांव निवासी दीपक अधिकारी (29) पुत्र स्व. राजेंद्र अधिकारी CISF में कांस्टेबल के पद पर 2012 से तैनात थे। करीब चार पहले दीपक की शादी हिमानी से हुई थी और उनका डेढ़ वर्षीय बेटा पुत्र एकांश है। बीते अप्रैल माह में दीपक एक माह की छुट्टी पर घर आया था। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में वह 2 साल से अधिक समय से तैनात थे।