उत्तराखंडचमोली

अजब गजब :पंजाब से बदरीनाथ पहुंचे एक नंबर के दो टेम्पो ट्रैवलर, जानिये पूरा मामला

पंजाब से बदरीनाथ आए एक ही नंबर के दो वाहनों (टैंपो ट्रैवलर) को पुलिस ने बदरीनाथ में पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक ही नंबर के दो टेंपो ट्रैवलर जोशीमठ से बदरीनाथ की तरफ गए थे।

राजधानी देहरादून : यहाँ पांच सितारा होटल में हाउसकीपिंग महिला स्टाफ के साथ हुआ दुष्कर्म

दोनों गाडियों में एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुयी थी। एक ही नंबर प्लेट होने पर संदिग्ध पाये जाने पर दोनो वाहनों व उनके चालक (1) सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब व (2) राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना लाया गया। जहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालक गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गयी तो फर्जीवाडे का राज खुल गया।

दुःखद ख़बर : चैत की चैत्वाली प्रसिद्ध संगीतकार गुंजन डंगवाल का कार दुर्घटना में निधन

जिसमें चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी,कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाना पाया गया। इसके आधार पर दोनों के विरुद्ध कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 05/2022 धारा 420/467/468/471/483/120B पंजीकृत कर चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस गैंग का पता लगाया जा रहा है। ये देशभर में कहाँ से संचालित होता है व इसमें किस-किस की सहभागिता है इसकी विवेचना जारी है । चमोली पुलिस संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग को लेकर लगातार अभियान चला रही है जो आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker