उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड : पत्नी से विवाद पर पति ने चार माह के बच्ची को जमीन पर पटका, हुई मौत

उत्तराखंड के पुरोला विकासखंड मोरी के कुंनरा गांव में पति पत्नी की आपसी लड़ाई में 4 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की गोद से मासूम बच्ची को उठाकर जमीन में पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में पति पत्नी के बीच सोमवार रात को किसी बात पर विवाद हो गया। इसी दौरान चार माह की बच्ची रोने लगी तो पत्नी ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए उठाया। आरोप है कि इसी दौरान गुस्साए पति ने बच्ची को महिला की गोद से खींचा और जमीन पर पटक दिया। जिसमे बच्ची की मौत हो गयी।

पत्नी का आरोप है कि बजरंगी हमेशा उससे झगड़ा करता रहता है और आज भी उसने इस तरह की हरकत की जिससे 4 महीने की मासूम की जान चली गई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बजरंगी यूपी बलरामपुर का रहने वाला है 2 साल पहले उसने पुरोला में सुनीता से शादी की और अब वह यही रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker