उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी: युवक गुबारों में भर रहा था गैस, सिलेंडर फटा और पैर शरीर से अलग हुआ

पहाड़ों के रानी मंसूरी शहर की मालरोड के समीप एक गुब्बारे वाले का गैस का सिलेंडर फटने से दुर्घटना हो गई। व गैस सिलेंडर से गुब्बारा भरते समय सिलेंडर फटने से युवक गंभीर घायल हो गया व उसकी टांग करीब सौ मीटर दूर जा गिरी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व घायल को तत्काल उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसे वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।

रोजाना की तरह युवक गुब्बारों में सिलेंडर के माध्यम से गैस भर रहा था, इतने में सिलेंडर फट गया और युवक का एक पैर का आधा हिस्सा हवा में उड़ते हुए 200 मीटर कुलडी चर्च में जा गिरा, जिससे युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। धमाके के बाद स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे व युवक को किसी तरह पिक्चर पैलेस चौक पहुंचाया,वहां पर 108 के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पैर से अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 प्रेमिका की लाश को सूटकेस में ले जा रहा था प्रेमी… जानिये पूरा मामला

प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि अरविंद कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह 19 वर्ष निवासी जिला अमरोहा रसूलपुर गामड़ी उत्तर प्रदेश मसूरी के एक होटल का कर्मचारी है। बताया हर दिन बाजार में वह गुब्बारे बेचता था। शुक्रवार को सिलेंडर में गैस भरते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए व एक पैर के नीचे का हिस्सा 200 मीटर दूर हवा में उछल कर गिर गया। बताया कि 108 के माध्यम से उससे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker