हिमाचल

दुःखद : बारिश ने दिखाया तबाही का ऐसा मंजर, एक साथ जली एक परिवार की 8 चिताएं

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से मंडी जिला में भारी बारिश को लेकर दी चेतावनी सही साबित हुई है। देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला में कहर बरपा रही है। मंडी जिला के उपमंडल गोहर की पंचायत काशन के जडोंन गांव मे देर रात एक पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 8 लोगों के दबने में दबने की खबर सामने आई है। काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा आने से सभी लोग दब गए हैं।

हादसे में माँ से लिपटे मिले बच्चों के शव, घर के बुजुर्ग ने किया बेटे, बहुओं व पोतों का अंतिम संस्कार

हिमाचल के मडी जिला में शनिवार को आसमान से ऐसी आफत बरसी की घर में सो रहे लोगो को पता भी नहीं चला कि कब वह मौत के आगोश में समा गए। नाचन की ग्राम पंचायत काशन के गांव झड़ोंन में प्रधान खेम सिंह के घर पर ऐसा पहाड़ आ गिरा कि पक्के मकान के साथ आठ जिंदगियां मलबे में दफन हो गईं। मृतकों को निकालने में जुटी टीम को जब शव मिलना शुरू हुए तो उन्हें देख हर कोई सिहर उठा। बच्चों के शव मां से लिपटे हुए थे।

देवभूमि में बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 4 की मौतें, 7 हैं लापता

बता दें कि काशन गांव में घर के गिरने से उसके मलबे में दबने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी शवों (Dead Body) को निकाल लिया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद गांव में एक ही परिवार के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। फिलहाल प्रशासन ने मलबे से सभी शवों को बाहर निकाल लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) बंद कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते रात करीब दो बजे गोहर की काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker