उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड देहरादून : स्कूल में 7 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित,स्‍कूल को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

देहरादून: कोरोना को लेकर एक बार फिर डराने वाली खबरें मिलने लगी हैं। खासकर राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। स्कूली छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

उत्तराखंड : यहां नदी में डूबने से 4 लोगों की हुई मौत। जबकि 2 की हालत गंभीर

वेल्हम गल्र्स स्कूल की सात छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठा दिए हैं। यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के आदेश के मुताबिक अग्रिम आदेश तक यहां लाकडाउन की स्थिति रहेगी। जो छात्राएं व स्टाफ स्कूल परिसर में हैं, वह बाहर नहीं जा पाएंगे।

जाँच में पता चला है कि जिन छात्राओं में कोरोना संक्रमण की हुई, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में छात्राएं कहां और कैसे कोरोना की चपेट में आ गईं इसकी जांच की जा रही है। एक ही स्कूल में 6 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंता में है। यह पहली बार नहीं है, जब राजधानी के किसी स्कूल में छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटे के भीतर 361 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। 16 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इनमें वेल्हम गर्ल्स स्कूल की छह छात्राएं भी शामिल हैं। फिलहाल सभी छात्राओं को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है। dehradun के welham girls school इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। डीएम ने आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker