
पहाड़ों की रानी मसूरी में ट्रैफिक से मिल सकती है राहत। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैम्पो ट्रेवलर) का फ्लैग ऑफ किया। इनमें से 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे नैनीताल- हल्द्वानी और देहरादून – मसूरी के बीच जाम की समस्या में भी कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सफल रही तो, इस तरह की सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रेवलर से सफर भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय से GTC हेलीपैड तक टेम्पो ट्रैवलर से भी यात्रा की। उन्होंने आगे कहा, “इसके परिणामों के आधार पर, हम इस पहल को आगे बढ़ाएंगे और मिनी ट्रैवलर्स की संख्या भी बढ़ाएंगे… यह ट्रैवलर बहुत सुविधाजनक है, और हर कोई सस्ती कीमत पर यात्रा का आनंद ले सकेगा। बेहतर परिवहन के लिए, हम जल्द ही 100 और बसें खरीदने जा रहे हैं।