आज (बृहस्पतिवार) गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पहाड़ों के साथ देहरादून में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की भी आशंका।
उत्तराखंड : स्कूल बस ने रिटायर्ड प्रिंसिपल की ली जान,, जानिये पूरा मामला
उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है। मैदानों में चिलचिलाती धूप बेहाल कर रही है। पिछले 13 वर्ष में यह अप्रैल सबसे गर्म बीत रहा है। ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।
उत्तराखंड : मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स की निकली बम्पर भर्ती
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी इलाकों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।