उत्तरकाशी के पुरोला भद्राली गांव में खेतों में काम कर रहे तीन लोगों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। तीनों लोगों बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों लोगों को ग्रामीण इलाज के लिए पुरोला के उप जिला चिकित्सालय लेकर गए।
यहां पर गंभीर घायल शान्ति राम (52) पुत्र गन्दरू लाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जबकि प्रदीप (28) और तनिश (18) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।