उत्तराखंड
Uttarakhand Weather : पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम , अगले चार दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान की चेतावानी
Uttarakhand Weather : आज से मौसम ने ली करवट, अगले चार दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान की चेतावानी,यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में तेज गर्जना और आंधी-तूफान आया। इसके साथ ही झमाझम बारिश भी हुई। वहीं उत्तरकाशी के जिले के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
उत्तराखंड में ठंड में नशे में नशीला पेय पदार्थ पीने वाले युवकों ने तोड़ दिया
साथ ही किसानों को हिदायत दी गई है कि वह विशेष रूप से सतर्क रहते हैं क्योंकि किस तरह की कई तरह की फसलें इस समय तैयार होती हैं और बारिश के कारण इससे जलन को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह की जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।