रुद्रपुर में शुक्रवार शाम को रविंद्रनगर में एक मकान के दोमंजिले में बनाए गए प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। मकान की छत से निकलती आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।।
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। यह गोदाम अनिल मिगलानी बताया जा रहा है। इनकी दूसरी गली में प्लास्टिक के सामान बेचने की दुकान है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।