पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तिथियों का हुआ एलान, उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा, सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। CEC सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं। सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा।
राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस
1. सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
2. दलों को अपने उम्मीदवारों की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी।
3. उम्मीदवार को भी आपराधिक इतिहास बताना होगा।
4. यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर कैंडिडेट खर्च कर पाएगा।
5. मणिपुर और गोवा में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।
यह भी पढ़िए : यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होने से एक की मौत, चार घायल
उत्तरप्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों मे मतदान होगा पहले फेज में मतदान तिथि 10 फरवरी दूसरे 14 तीसरा 18 चौथा 23 पांचवा 27 फरवरी जबकि छटा 3 मार्च और आखिरी 7 मार्च को रखी गई है ।
ज्ञात रहे कि 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं जिसमे मणिपुर की 38 सीटों पंजाब की 117 सीटों गोवा की 40 सीटों के लिए चुनाव होना है जिसकी आज चुनाव आयोग ने घोषणा की ।
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद उत्तराखंड सहित सभी चुनावी राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता लागू भी हो गई है ।