
देहरादून में तहसील चौक पर एक दिन पहले ‘तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’ की धमकी देकर गए विक्रम चालक ने अगले दिन महिला सिपाही पर विक्रम टेंपो चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह महिला सिपाही विक्रम ऑटो की चपेट में आने से बची।
सिपाही बच गईं तो आरोपी उनके सामने से हंसते हुए ऑटो लेकर तेजी से फरार हो गया। रेशमा का आरोप है कि वह दो दिन से विक्रम चालक को नो-पार्किंग से गाड़ी हटाने को कह रही थीं। तीन नवंबर को जब उन्होंने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया, तो चालक भड़क गया। उसने जाते-जाते रेशमा को धमकी दी कि “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा.”।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आरोपी विक्रम चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत पर आरोपी विक्रम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



