Uttarkashi के चिन्यालीसौड़ के भड़कोट गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला अपने घर से मात्र एक किमी की दूरी पर घास काटने गई थी। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद वन विभाग सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
इससे पूर्व में भी गुलदार ने एक अन्य महिला को अपना शिकार बनाया था. 13 मई 2023 को क्षेत्र के बड़ी मणि गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था. इस बीच गुलदार तकरीबन पांच लोगों को घायल कर चुका है. गांवो में गुलदार के हमले में मरने की दूसरी घटना के बाद भारी रोष है. भड़कोट में घटना के बाद लोगों में गुस्सा हैं. ग्रामीण वहां पर वन विभाग के पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
रामनगर : अंतिम संस्कार में जा रहे दो युवकों को बस ने रौंदा, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि गुलदार ने महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया. वहां से महिला के शव को रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस कर्मियों को दी है. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है. ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है. साथ ही ग्रामीणों में गुलदार का डर बना हुआ है. मृतक भागीरथी देवी के पति भूपति प्रसाद नौटियाल की भी एक माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे मनीषा (21) और शुभम (19) अभी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। इनके पास आर्थिकी का कोई साधन नहीं है।