गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है। सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है।
चमोली के रहने वाले 23 साल के सूरज पंवार के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका था औऱ उन्होंने इसे जाया नही जाने दिया। सूरज को स्पर्धा में कडी चुनौती मिली लेकिन 1 घंटा 27 मिनट औऱ 43 सेकेंड का समय निकालकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। दूसरे नंबर पर रहे सर्विसेस के सर्विन मात्र एक सेकेंड से पीछ रह गए। उन्होंने 1 घंटा, 27 मिनट और 44 सेकेंड का समय लिया जबकि 1 घंटा 28 मिनट के समय के साथ हरजदीप सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला।प
पहाड़ के मेहनती एथलीट सूरज पंवार का अगला लक्ष्य अब 2024 पेरिस ओलंपिक है। सूरज इसके लिए दिन रात मेहनत करना चाहते हैं, लेकिन फिट भी रहना चाहते हैं ताकि इंजुरी की कोई समस्या न आए।