उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस भर्ती, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सिपाहियों के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।

UKSSSC ने उत्तराखंड पुलिस में 1521 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। UKSSSC ने 03 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1521 पदों की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

Uttarakhand 24

उत्तराखंड पुलिस विभाग के तहत, 1521 कांस्टेबल भर्ती में जिला पुलिस (पुरुष) के 785 पद, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291 पद और फायरमैन (पुरुष / महिला) के 445 पद शामिल हैं।

Name of Post Posts Education Qualification Salary
आरक्षी पुलिस
(पुरुष)
785 उम्मीदवार को कक्षा 12
पास होना चाहिए
रु 21700 – 69100
(लेवल-03)
आरक्षी PAC/ IRB
(पुरुष)
291
फायरमैन
(पुरुष / महिला)
445

आयु सीमा:

पुरुष के लिए 18 – 23 वर्ष (01 जुलाई 2021 को)

महिला के लिए 18 – 26 वर्ष (01 जुलाई 2021 को)

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker